सत्ता में रहते भूपेश ने शराब घोटाले किए और अब शराब बंटवाकर चुनाव को प्रभावित करना चाह रहे : भाजपा

सत्ता में रहते भूपेश ने शराब घोटाले किए और अब शराब बंटवाकर चुनाव को प्रभावित करना चाह रहे : भाजपा

 

रायपुर  :  दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के घर बीती रात 500 पेटी शराब जप्त हुई है। जिस पर आज रविवार काे कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शराब का जो नाता है, वह बहुत पुराना है, अब भी सत्ता छीनने के बाद भी भूपेश बघेल और कांग्रेस अवैध शराब का धंधा करने से बाज नहीं आ रही है। कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए पहले छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला किया और सत्ता से बेदखल होने बाद भी अवैध शराब ही बांट रही है।

संजय श्रीवास्तव ने कहा भूपेश बघेल और कांग्रेस को लोकतांत्रिक तरीके से निकाय और पंचायत चुनाव जीतने में अब कोई दिलचस्पी नहीं है। भाजपा के सुशासन में कांग्रेस अपने घिनौने कृत्य से चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित नहीं कर पाएगी। कहा कि कांग्रेस को इस प्रकार के कृत्यों बाज आना चाहिए और कांग्रेस को सबक लेना चाहिए।

संजय श्रीवास्तव ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने खाता नहीं खोलने की हैट्रिक बनाई है, और अब कांग्रेस का खात्मा पूरे देश से हो गया है। देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से अस्विकार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में भूपेश बघेल ने अपने करीबियों के साथ 21 सौ करोड़ के शराब और अन्य कई बड़े घोटाले किए। इनके कुशासन से त्रस्त होकर जनता ने लोकसभा और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार दी। साथ ही विधानसभा के उपचुनाव में भी कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बावजूद कांग्रेस सबक नहीं ले रही है।

उन्हाेंने कहा कि कई जगहों से खबरें आ रही हैं कि अवैध शराब और नकली शराब के सेवन से लोगों की मृत्यु भी हो रही है। कांग्रेस सरकार में रहते भी नकली शराब बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया और अभी इनके नेता शराब बांट रहे हैं कौन सी बांट रहे हैं, पता नहीं। लेकिन भाजपा के विष्णुदेव साय के सुशासन में ऐसे कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जनता इस नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को सबक सिखाएगी। भाजपा के सुशासन में सभी निकायों में कमल खिलेगा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments