किरन्दुल : कोड़ेनार पंचायत चुनाव में मतदान होने से पहले ही 05 भाजपा समर्थित पंच प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली हैं।रविवार दोपहर 2:30 बजे बंगाली कैम्प में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी ने 01 नम्बर से मासु मंडावी,08 नम्बर गायत्री नेताम,13 नम्बर सुचित्रा कुंजाम,16 नम्बर सुषमा मंडावी व 17 नम्बर से निर्विरोध विजयी पंच किरण ध्रुव को फूलमाला से स्वागत किया।मौके पर किरन्दुल मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments