दंतेवाड़ा में भाजपा के जीत का परचम लहराने बस्तर सांसद महेश कक्ष्यप ने झोंकी ताकत

दंतेवाड़ा में भाजपा के जीत का परचम लहराने बस्तर सांसद महेश कक्ष्यप ने झोंकी ताकत

दंतेवाड़ा  :  बस्तर सांसद महेश कश्यप दंतेवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल रोड शो,जनसम्पर्क और आमसभा में सम्मिलित हुए एवं दंतेवाड़ा भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी पायल गुप्ता के समर्थन में पूरे दमखम के साथ जनसम्पर्क कर ताकत झोंका,जहां जन समंदर उमड़ पड़ा। बस्तर सांसद महेश कक्ष्यप के आगमन पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष दंतेवाड़ा जय भंसाली के नेतृत्व में आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया | विधायक चैतराम अटामी एवं जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने भी बस्तर सांसद महेश कश्यप का स्वागत किया | बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जनता से भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी पायल गुप्ता और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का आग्रह किया। कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकायों के लिए "अटल विश्वास पत्र" बनाया है। इसके एक-एक वादे को पूरा करने हेतु हमारी सरकार संकल्पित है।में दंतेवाड़ा की जनता से शहर के सर्वांगीण विकास के लिए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करता हूँ। 

प्रारम्भ हुए इस रोड शो में भगवा समंदर नजर आया। सड़क के दोनों ओर हाथ में कमल का झंडा थामे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनों द्वारा आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा के माध्यम से रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

बाइक रैली के साथ विशाल रोड शो का काफिला भाजपा कार्यालय चितालंका से होते शहर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुव गुजरा |

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि आने वाले वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएंगे और वर्षों से नजूल भूमि पर रह रहे परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए नया कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा की जो बिजली बिल और संपत्ति कर समय पर भरते हैं, उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, 15 हजार रुपये मासिक आय वाले, 5 एकड़ सिंचित या ढाई एकड़ असिंचित भूमि वाले और दोपहिया वाहन धारकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने घोषणापत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है |महिलाओं के नाम पर संपत्ति कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जो 7 तारीख से पहले कर भरेंगे उन्हें 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। उन्होंने नगरीय बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने, संपत्ति कर बकायेदारों पर जुर्माना न लगाने, स्व-सहायता समूहों की बहनों को ढाई लाख रुपये तक का लोन और मुफ्त प्रशिक्षण देने, प्रत्येक नगर निगम में बर्तन बैंक बनाने, स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार रुपये की सहायता राशि देने, नालंदा परिसर बनाने और यूपीएससी पास करने वाले छात्रों को सम्मान निधि के तहत एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणाओं की बात कही।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में हर तरफ भ्रष्टाचार फैला हुआ था। शराब, कोयला, बालू, डीएमएफ और महादेव एप घोटाले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए, जिससे जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ गया था। उन्होंने कहा कि आज पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसके दोषी जेल में हैं और उन्हें जमानत भी नहीं मिल रही। कोयला और शराब घोटाले के आरोपी भी जेल में बंद हैं।

सांसद महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही मात्र 13 महीने में इतने काम किए गए हैं कि 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का विश्वास भाजपा पर और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के सभी वादे पूरे किए जा चुके हैं, जिनमें 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की स्वीकृति, धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी, किसानों को दो साल का बकाया बोनस, 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा, 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या और काशी यात्रा का लाभ और पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत 5.62 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

आमसभा में विधायक चैतराम अटामी,जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी पायल गुप्ता,नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप,उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,श्रवण कड़ती,सुनीता भास्कर,समेत वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी,समस्त पार्षद प्रत्याशी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments