सारंगढ़-बिलाईगढ़ : स्कूल से गायब 2 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। ये दोनों हर्बल लाइफ और नेटवर्क मार्केटिंग से भी जुड़े थे। ऐसे कामों से जुड़े शिक्षकों के खिलाफ पहली कार्रवाई कर दी गई है। लंबे समय से स्कूल को छोड़कर अनुपस्थित व हर्बल लाइफ का काम करने वाले एक प्रधान पाठक आत्माराम चौहान व एक सहायक शिक्षक महादेव भूमिजन को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है।
इन दिनों के खिलाफ विभागीय जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। राज्य सरकार के डीपीआई द्वारा शैक्षणिक कार्य के अलावा नेटवर्क मार्केटिंग व हर्बल लाइफ का काम करने वाले शिक्षकों की जानकारी प्रदेश के सभी डीईओ से मांगी गई थी।
जिसके तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के तीनों विकास खंडों से ऐसे शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता, व प्रधान पाठकों की पहचान के लिए डीईओ एलपी पटेल ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा था। इस दौरान यह पता चला कि कुछ शिक्षक लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थित हैं और वे सब हर्बल लाइफ का काम कर रहे हैं। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हेड क्वार्टर बीईओ कार्यालय निर्धारित किया।
Comments