बलौदाबाजार : भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। भाजपा से यशवर्धन वर्मा और कांग्रेस से गोपी साहू मैदान में हैं। दोनों युवा और अनुभवी नेता हैं, जो पहले भी नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद रह चुके हैं। वे लंबे समय से पार्टी में कार्य कर रहे है।
यशवर्धन वर्मा भाजपा सरकार के सुशासन और विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं, जबकि गोपी साहू अपने पिछले कार्यकाल और कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए दोनों उम्मीदवारों ने जनसंपर्क, सभाओं और रोड शो का सहारा लिया है।
भाजपा की ओर से जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कमान संभाली है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व नगरी प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने रोड शो किए एवं रैली निकाली डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से नगरीय निकाय क्षेत्र में विकास के कार्य ठप्प हैं। सरकार कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं दे पा रही है। हमने जो पूर्व में विकास कार्यों के लिए घोषणा की थी उन्हें बंद कर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि मतदाता के मन में क्या है और जो परिणाम किसके पक्ष में आता है।
Comments