धान उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी,फड़ प्रभारी समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

धान उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी,फड़ प्रभारी समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिलाईगढ़ :  बिलाईगढ़ विधानसभा के धान उपार्जन केंद्र सलौनीकला में कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार का एक मामला उजागर हुआ था। यहां सरकार को करोड़ो रुपए का नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही थी। किसानों से 41.300 किलो धान खरीदकर 26.800 किलो के कट्टे बनाकर लोड किया जा रहा था। जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने टीम के साथ उपार्जन केंद्र की जांच कर अपनी रिपोर्ट भेजी। अब इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने संजय साहू पूर्व समिति प्रबंधक, देवनारायण चन्द्र पूर्व फड़ प्रभारी, भरत चन्द्रा वर्तमान समिति प्रबंधक, रामेश्वर चन्द्रा वर्तमान फड़ प्रभारी और गीता प्रसाद साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि इन्होने व्यक्तिगत लाभ पाने के लिए धान उपार्जन केन्द्र सलौनीकला में 1894 क्विंटल धान कीमती 43,56,200 रुपये की हेराफेरी कर गबन करने की कोशिश की।

24 जनवरी को धान उपार्जन केन्द्र सलौनीकला का अनुविभागीय अधिकारी वर्षा बंसल ने निरीक्षण किया था। फड़ में उपलब्ध धान के बोरे अव्यवस्थित पड़े हुए थे। बोरे के मानक वजन 40 कि.ग्रा, से कम पाया गया तथा उपार्जन केन्द्र में लोड हो रहे ट्रक का सामने का नंबर (CG22P3601) तथा पिछले हिस्से का नंबर (CG22P3901) था। ट्रक में लोड किए जा रहे बोरों को उतारकर तौल किया गया। उक्त बोरियों की वजन भी मानक वजन 40 कि..ग्रा.से कम पाया गया। धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण करने पर केन्द्र में परिवहन होने के पश्चात्‌ 23877.64 क्विंटल धान उपलब्ध होना था जो 1894.00 क्विंटल था। इसके बाद अनुविभगीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ ने टीम गठित कर जाँच की। जाँच प्रतिवेदन के अनुसार उक्त प्रकरण में संबंधित दोषसिद्ध व्यक्तियों संजय साहू पूर्व समिति प्रबंधक, देवनारायण चन्द्रा पूर्व फड़ प्रभारी, भरत चन्द्रा वर्तमान समिति प्रबंधक, रामेश्वर चन्द्रा वर्तमान फड़ प्रभारी और गीता प्रसाद साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर की संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments