कौन बनेगा डौंडीलोहारा नगर पंचायत का अध्यक्ष ?

कौन बनेगा डौंडीलोहारा नगर पंचायत का अध्यक्ष ?

 

डौंडी लोहारा : डौंडी लोहारा नगर पंचायत का चुनाव बहुत दिलचस्प मोड़ पर है यहां पर  भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के साथ तीन निर्दलीय कुल पांच प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए  एक दूसरे से जोर आजमाइश कर रहे हैं वहीं 15 वार्ड में विभाजित यह ग्राम मे वार्ड पार्षदों के बीच भी कश्मकश के स्थिति बनाए हुए हैं कुछ वार्डो को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर वार्डों में राष्ट्रीय पार्टी  भाजपा व कांग्रेस के बीच ही आपसी टक्कर दिखाई दे रही है वार्ड क्रमांक 5 और 10 में भाजपा कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी तथा वार्ड क्रमांक 1,4,3,6,7,8और 9 में भाजपा कांग्रेस के बीच में ही सीधी  टक्कर है शेष बचे 6 वार्ड में प्रत्याशियों की संख्या चार या उससे अधिक है अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीमती हुलसिया चौहान अपने कांच के गिलास चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में डटी हुई है उनका कैंपेनिंग व्यक्तिगत संपर्कों के साथ ही साथ  घरोंघर जाकर पूरे परिवार  से मिलकर अपने विचारों और गांव के विकास योजनाओं को समझाने की कोशिश करते हुये सभी से आशीर्वाद की अपेक्षा कर रही है श्रीमती हुलासिया चौहान अपना कैंपेनिंग नामांकन जमा करने के साथ ही प्रारंभ कर दी थी वहीं दूसरी ओर दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी भुजबल देशमुख जिन्होंने अपनी कैंपेनिंग दो दिन पूर्व ही शुरू उनका चुनाव चिन्ह लिखने वाला स्लेट पट्टी चुनाव चिन्ह है वह अपनी चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया है अपना चुनावी प्रचार प्रसार व्यक्तिगत संपर्कों  के साथ शुरू किया देशमुख वार्ड पार्षद के लिए भी जो आजमाइश कर रहे हैं  जिस तरह से गांव के हर गली मोहल्ले पर अध्यक्ष पद  के प्रत्याशी का प्रचार प्रसार होना चाहिए है उसमें वे बिछड़ते दिखाई दे रहे हैं   .      

अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी होने के बाद भी मुख्य प्रतिद्वंदिता  कांग्रेस  के अनिल लोढ़ा,  भाजपा के निवेंद्र सिंह टेकाम व  निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम भंसाली के बीच में ही दिखलाई दे रहा है  श्री प्रेम भंसाली पूर्व में भी डौण्डी लोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर सत्र 2014 से 2019 तक पदस्थ रहे वर्तमान नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव डौडी लोहारा के लिए ऐतिहासिक है इसके पूर्व के चुनावो में कभी भी कोई मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री विधायक या सांसद  चुनाव प्रचार के लिए डौंडीलोहारा नहीं आए लेकिन यह पहला अवसर है जब स्थानीय चुनाव मे अध्यक्ष पद वार्ड के प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री ,सांसद और विधायक   प्रचार के लिए डौडी लोहारा आए और उनके पक्ष में प्रचार किया .

इस संबंध में सर्वप्रथम कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल लोढ़ा ( चुनाव चिन्ह पंजा छाप) के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विवेकानंद चौक में  भारी तादाद में उपस्थित नागरिकों से  स्थानीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय समस्याओं के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किया वह कांग्रेस पार्टी के स्थानीय घोषणा पत्र का स्वागत करते हुए अनिल लोढ़ा को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील  की इस मंच पर किया इस क्रम मे भारतीय जनता पार्टी के पंडरिया की विधायक भावना बोहरा , लोकसभा सांसद भोजराज  नाग व पूर्व सांसद  मोहन मांडवी बालोद से श्री यशवंत जैन व राकेश यादव पूर्व विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह टेकाम व स्वर्गीया नीलिमा देवी टेकाम के पुत्र निवेंद्र टेकाम( चुनाव चिन्ह कमल छाप ) व वार्ड के भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार के लिए मैदान में उतरे वे पैदल ही विभिन्न वार्डो में जाकर अपने पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने के लिए वहां उपस्थित वार्ड के मतदाताओं से अपील की.

निर्दलीय प्रत्याशी  प्रेम भंसाली ने भी अपने ( चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा )चुनावी घोषणा पत्र के साथ मैदान में उतरे हुए हैं और अपने इस घोषणा पत्र पर अमल के वादों के साथ  व उसके प्रचार प्रसार के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन के डुप्लीकेट जो कि मुंबई से हैं वह फिल्म अदाकार अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट दिल्ली के पुष्पा को साथ लेकर अपने  कैंपेनिग के लिए चुनाव मैदान में उतरे है उपरोक्त दोनों कलाकारों ने  अपने ही अंदाज में क्रिकेट का शॉट खेलकर  व फिल्मों के डायलॉग बोलकर प्रेम भंसाली को  विजयी बनाने के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए इस नगर पंचायत चुनाव को बहुत ही रोमांचक बना दिया है.

अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ पार्षद पद के सभी वार्डों के प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ दिन और रात मेहनत करते हुये अपने पक्ष में गांव के हर मोहल्ले  हर गली व हर घरों के दरवाजों को खटखटाया है इतना ही नहीं सभी प्रत्याशी व्यक्तिगतरूप से मतदाताओं से मिलने पर विश्वास जताया है सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने मतदाताओं से अपील की है कि विजय उपरांत वे उनके और विभिन्न मांगों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे आज की तारीख पर सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं कल सभी  प्रत्याशियों के मत ई व्ही एम में बंद हो जाएंगे आने वाला समय ही बताया कि ऊंट किस करवट बैठता है किसके गले में हार सजती है और कौन हार को स्वीकार करता है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments