बेमेतरा ( थान खम्हरिया) टेकेश्वर दुबे : नगर में लोगों का भारी समर्थन के साथ बीजेपी अध्यक्ष प्रत्याशी अनीता चंदन अग्रवाल लड़ रही चुनाव। जिसमें लोगों की भावना और इनके सामाजिक धार्मिक कार्यों का प्रतिसाद प्राप्त हो रहा । स्वमेव जनता प्रत्याशी को आशीर्वाद देने को आतुर रहे। प्रचार में कई कार्यक्रम आयोजित हुआ , जिसमें थान खम्हारिया की जनता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए। लोग बसंत अग्रवाल के धार्मिक आयोजनों और सेवा भाव से लोग खासे प्रभावित है।
बोलबम से लेकर बड़े बड़े कार्य इनके द्वारा किया गया जनता इनको और इनकी परिवार को वोट के रूप में आशीर्वाद देने को आतुर हैं। नगर में जिले से लेकर प्रदेश स्तर के नेता ,लोकगायकों का कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें नगर के सेवा भावी जनता, कार्यकर्ता सबका सहयोग रहा।
Comments