रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका के साथ-साथ 114 नगर पंचायत में भी वोट डाले जाएंगे. रिजल्ट 15 फरवरी को आएगा. जनता नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला करेगी. रायपुर रायपुर नगर निगम समेत 10 नगरीय निकायों में कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इसे लेकर मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान दल अपने-अपने वोटिंग सेंटर पहुंच चुके हैं. पोलिंग बूथ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.
रायपुर नगर निगम में के कुल 70 वार्डों में 1 हजार 95 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 36 हजार 118 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 18 हजार 954 और महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 16 हजार 908 है. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 256 है.
136 सेक्टर ऑफिसर तैनात
जिले में सभी नगरीय निकायों के 240 वार्ड में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 5 लाख 83 हजार 807, महिला मतदाता 5 लाख 84 हजार 307 और तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 259 हैं. रायपुर नगर निगम में वोटिंग के लिए 104 सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. जिले में कुल 136 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 पर एक नजर
वोटिंग के दिन अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस पर वोटिंग के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में भी अवकाश घोषित किया गया है.
जानें रायपुर में कौन है मेयर प्रत्याशी
रायपुर जिले में कुल 1290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रायपुर में बीजेपी से मीनल चौबे और कांग्रेस से दीप्ति दुबे महापौर प्रत्याशी हैं. जनता अब महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगा. 15 फरवरी को वोटों की काउंटिंग की जाएगी.
शहर के 18 मतदान केंद्रों में होगी वोटिंग
नगर पालिका परिषद सूरजपुर समेत 4 नगर पंचायतों में आज वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. नगर पालिका परिषद सूरजपुर के 18 वार्डो में 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर पालिका के 18 हजार 31 मतदाता वोटिंग करेंगे. नगर पालिका सूरजपुर में 2 अध्यक्ष प्रत्याशी और 18 वार्डो में 56 पार्षद प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं जिले के 5 नगरीय निकायों में कुल 78 मतदान केंद्रों में 47 हजार 319 मतदाता वोट करेंगे. शांति पूर्ण मतदान कराने प्रशासन मुस्तैद है.
शादी के मंडप की तरह सजाया गया मतदान केंद्र
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गरियाबंद में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां शादी के मंडप की तरह मतदान केंद्र को सजाया गया है. जिले के 6 नगरीय निकायों के कुल 90 मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी. 6 निकायों में कुल 41 हजार 207 मतदाता मतदान करेंगे. गरियाबंद नगर पालिका सहित नगर पंचायत फिंगेश्वर, छुरा, कोपरा, राजिम, देवभोग में भी वोटिंग होगी.
1 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोटिंग
राजनांदगाव जिले के 5 नगरी निकाय में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. जिले में 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 1 लाख 81 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Comments