सीएम योगी ने महाकुंभ में तैनात की अफसरों की फ़ौज

सीएम योगी ने महाकुंभ में तैनात की अफसरों की फ़ौज

 लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। प्रयागराज जाने-आने वाले सभी रास्तों पर लंबा जाम लग गया है, जबकि भारी संख्या में ट्रेन से आने श्रद्धालुओं की वजह से रेलवे स्टेशन भी खचाखच भरे हैं। इसी को देखते हुए महाकुंभ की व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है।

योगी सरकार ने अफसरों की एक फौज को कुछ दिनों के लिये महाकुंभ में तैनात करने का फैसला लिया है। इसमें 3 आईएएस अधिकारियों समेत 25 पीसीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज में तैनात रहेंगे।

दरअसल 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले ही करीब 28 प्रशासनिक अफसरों को तत्काल महाकुंभ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी अधिकारी यूपीपीसीएल के चेयरमैन और महाकुंभ नगर में तैनात आशीष गोयल को रिपोर्ट करेंगे। बाराबंकी के संयुक्त मजिस्ट्रेट राल्लापल्ली जगत साई, अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी और मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर सहित तीन आईएएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसके अलावा एडीएम स्तर के 10 अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है।

बागपत के एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, हाथरस के एडीएम न्यायिक शिवनारायण, शामली के एडीएम न्यायिक परमानंद झा और बांदा में एडीएम नमामि गंगे के पद पर तैनात मदन मोहन वर्मा को महाकुंभ भेज गया है। मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य कुमार प्रजापति, झांसी में एडीएम नमामि गंगे योगेंद्र कुमार, एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक और क्रांति शेखर सिंह के साथ ही संभल के एडीएम न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा को महाकुंभ में तैनात किया गया है।

इसके साथ ही 15 एसडीएम स्तर के अधिकारियों को भी प्रयागराज भेजा गया है। हमीरपुर के एसडीएम राजेश चंद्र, रायबरेली के एसडीएम आशुतोष कुमार राय, आगरा एसडीम रतन और संजीव कुमार शाक्य, गाजियाबाद एसडीएम चंद्रेश कुमार को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसी तरह सीतापुर एसडीएम कुमार चंद्रबाबू और शैलेंद्र मिश्रा, मऊ एसडीएम अशोक कुमार और सहारनपुर एसडीएम सुरेंद्र कुमार को महाकुंभ में तैनाती मिली है।

मुजफ्फरनगर के एसडीएम संजीव सिंह, जयेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार को भी महाकुंभ में तैनात किया गया है। लखीमपुर खीरी के एसडीम कार्तिकेय सिंह, उन्नाव के एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह और प्रमेश श्रीवास्तव भी महाकुंभ में तैनात किए गए हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments