1 एकड़ के जमीन से तीन से चार लाख रु एक सब्जी की खेती से कमाना चाहते हैं तो चलिए आपको इस लेख में ऐसे ही दो सब्जियों की खेती की जानकारी देते हैं-
फरवरी में सब्जियों की खेती
फरवरी में सब्जियों की खेती में किसानों को मुनाफा है। जिससे वह लगातार यह देख रहे हैं कि वह कौन सी सब्जी लगाएं कि ज्यादा उत्पादन मिलेगा, मंडी में कौन सी सब्जियों के अधिक कीमत मिलेगी। तो किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है हम लगातार फरवरी में लगाई जाने वाली सब्जियों की खेती की जानकारी लेकर आ रहे हैं। जिसमें आज हम दो सब्जियों की खेती के बारे में जानेंगे और यह सब्जियां इतनी बढ़िया है कि लंबे समय तक इससे कमाई होगी।
5 से 8 महीने तक कमाई कर सकते हैं। एक बार खेत में लगा देंगे तो 1 एकड़ की जमीन से 3 से 4 लाख की कमाई की जा सकती है, तो चलिए आपको दोनों सब्जियों की खेती के बारे में पूरी जानकारी देते हैं, बढ़िया वैरायटी कौन सी रहेगी, खेती कैसे करें।
मिर्च की खेती
मिर्च की खेती में किसानों को मुनाफा है। हरी मिर्च, लाल मिर्च दोनों से किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मिर्च की डिमांड तो हमेशा ही बनी रहती है। लेकिन आपको बता दे की फरवरी में अगर मिर्च की खेती करते हैं तो शुरू क्या एक महीना भले कीमत कम मिले लेकिन आगे अप्रैल, मई, जून, जुलाई में किसानों को बढ़िया मंडी भाव मिलेगा। ₹40 तक भाव किसानों को मिल जाएगा। तो चलिए बताते हैं कि मिर्ची की बढ़िया वैरायटी कौन से लगा सकते हैं।
मिर्च की वैरायटी
मिर्च की वैरायटी की बात कर तो क्लॉज की 158, नोमेंस की ओजस, नोमेंस की क्रांति और सीड पर्व की लासा भी लगा सकते हैं। इसके आलावा मिर्च की मेघना भी बढ़िया किस्म है जिसकी पहली तुड़ाई 60-65 दिनों में हो जाती है। साथ ही अर्का श्वेता की मिर्च लंबी, चिकनी, और हल्के हरे रंग की किस्म है। किसान काशी अर्ली, पूसा ख्याति, और हरिता, किस्म की खेती भी कर सकते है।
Comments