हर लंबित राजस्व प्रकरण पर संबंधित एसडीएम तहसीलदार पर लगेगा 250 रुपए का जुर्माना : कलेक्टर

हर लंबित राजस्व प्रकरण पर संबंधित एसडीएम तहसीलदार पर लगेगा 250 रुपए का जुर्माना : कलेक्टर


हर लंबित राजस्व प्रकरण पर संबंधित एसडीएम और तहसीलदार पर प्रति प्रकरण के मान से 250 रुपए की शास्ती अधिरोपित की जाएगी। इसी प्रकार लोकसेवा गारंटी के प्रकरण भी लंबित पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने तहसीलवार राजस्व और लोकसेवा गारंटी के प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले में ई-ऑफिस प्रणाली शीघ्र लागूं करने के निर्देश दिए। बताया गया कि इस प्रणाली के तहत सभी विभागों की अधिकारियों, कर्मचारियों की ईमेल आईडी रहेगी, जिससे नोटशीट, फाइल संचालन, ऑर्डर इत्यादि सभी शासकीय गतिविधियां कंप्यूटराइज्ड रूप में होगी। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को सभी कर्मचारियों की ईमेल आईडी प्राप्त करने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर सूर्यवंशी ने अंकुर अभियान के तहत  सभी संबंधित विभागों को द्वितीय फोटो अपलोड की कार्यवाही भी यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य और जनजातीय कार्य विभागों को शेष बचे बच्चों का भी सर्वाइकल कैंसर के प्रति टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की सभी तहसीलों में पटवारी अपने निर्धारित फील्ड दिवसों पर अनिवार्य रूप से भ्रमण करें। एसडीएम इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। सार्थक ऐप पर पटवारी फील्ड विजिट की एंट्री भी कराए।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर सभी राजस्व अधिकारियों को पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर कानून व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, श्रम, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, राजस्व इत्यादि विभागों को शिकायतों के निराकरण में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को 15 फरवरी तक 90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी जिला अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंधित रहेगा। बिना सक्षम अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत और अपर कलेक्टर को प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

 कलेक्टर सूर्यवंशी ने विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र प्रकरण स्वीकृत और वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्राप्त वित्तीय बजट का भी सदुपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सभी कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सभी अधिकारी जिनकी परीक्षा व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई। वे अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं। पूरी पारदर्शिता से परीक्षा संपन्न कराएं। परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल इत्यादि की सभी व्यवस्थाएं की जाए। बताया गया कि आगामी शुक्रवार को भारत भारती आईटीआई में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक इत्यादि संस्थाओं को ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मेले से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अक्षत जैन,अपर कलेक्टर  राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments