अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 11 संगीन धाराओं पर केस दर्ज,क्या है आरोप? पढ़े खबर

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 11 संगीन धाराओं पर केस दर्ज,क्या है आरोप? पढ़े खबर

नई दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा चुनावों में ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान जीत तो जरूर गए तो अब दिल्ली पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उनकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है पर आप विधायक फरार चल रहे हैं. पुलिस ने दंगा करवाने से लेकर बीएनएस की 11 संगीन धाराओं के तहत विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि विधायक अमानतुल्ला खान को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ज्वाइंट ऑपेरशन चला रही है. जामिया नगर थाने समेत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और क्राइम ब्रांच की टीम अमनातुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है. बताया जा रहा है कि अमनातुल्लाह खान कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं.

क्या है आरोप?
सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एक अपराधी को पकड़ने जामिया इलाके में गयी थी, जिसे भगाने में अमानतुल्लाह खान के मदद करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. सोमवार शाम से ही दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान को ट्रेस कर रही है. पर जब पुलिस की टीम आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची तो वह अपने घर पर मौजूद नहीं थें.

आखिर हुआ क्या था?
आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जामिया में शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था. पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तो अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाया.

धक्का मुक्की के दौरान फरार हुआ आरोपी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सोमवार को जामिया इलाके में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए रेड की. इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया. उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है, लेक‍िन पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका व‍िरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की के बाद आरोपी शाहबाज खान मौके से फरार हो गया.

क्या क्या धाराएं अमानतुल्लाह खान पर लगाई?
स्थानीय लोगों में से कुछ लोग आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. वहीं अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी पुल‍िस कार्रवाई में जुटी हुई है.

1- बीएनएस की धारा 191 (2) साधारण दंगे का अपराध
190 में किसी गैरकानूनी सभा का हिस्सा होना
2- धारा 221 के तहत किसी सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने
3- धारा 121 (1) के तहत, सरकारी कर्मचारी को चोट पहुंचाना
4- 132, सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी करने से रोकने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग करना
5- धारा 351 आपराधिक धमकी
6- 191(2) गैरकानूनी जमावड़े का हिस्सा
7- 190 गैरकानूनी जमावड़े के सदस्यों द्वारा किए गए अपराध का दोषी
8- 221 सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोकना
9- 351(3) आपराधिक धमकी
10- 263 संदिग्ध व्यक्ति को वैध तरीके से पकड़ने में बाधा डालने का कृत्य
11- 111 संगठित अपराध की सजा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments