भारत बनाम इंग्लैंड का तीसरा वनडे कल,अहमदाबाद में होगी भिड़ंत

भारत बनाम इंग्लैंड का तीसरा वनडे कल,अहमदाबाद में होगी भिड़ंत

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 12 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब इंग्लिश टीम तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर खुद को क्लीन स्वीप होने से रोकेगी. वहीं टीम इंडिया मुकाबला जीतकर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगा. तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे कहां होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब होगा तीसरा वनडे?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी, बुधवार को होगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. वहीं टॉस 1 बजे होगा.

टीवी पर कहां देखें लाइव?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में होने वाले तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए की जाएगी.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे हेड टू हेड

बता दें कि अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 108 वनडे खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम ने 59 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लिश टीम ने 44 मैच जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 3 मुकाबले बेनतीजा रहे और 2 मुकाबले टाई पर खत्म हुए.

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments