बिलासपुर:: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। जनता ने अपने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान किया है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई थी, जिसमें मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं मतदान के दौरान कई जगह से EVM खराब होने से मतदान प्रभावित होने की ख़बरें सामने आई, तो कहीं से हल्की गहमा गहमी की खबरें भी सामने आई। वहीं अब न्यायधानी बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भाजपा प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जमकर पीटा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, यह पूरा मामला शहीद विनोद चौबे नगर वार्ड क्रमांक 32 का है। यह पूरा विवाद फर्जी वोटिंग को लेकर हुआ है।
Comments