तैयारी में मददगार..बोर्ड परीक्षा में कैसे करें स्मार्ट स्टडी,पढ़े सक्सेस टिप्स

तैयारी में मददगार..बोर्ड परीक्षा में कैसे करें स्मार्ट स्टडी,पढ़े सक्सेस टिप्स

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी जोरों पर है। बिलासपुर की महक अग्रवाल, जिन्होंने पिछले साल 12वीं (कॉमर्स) में स्टेट टॉप किया था, ने अपनी सफलता के पीछे का राज साझा किया है। उन्हें 500 में 487 अंक (97.40%) मिले थे। महक का कहना है कि स्मार्ट स्टडी, सही रणनीति और हेल्दी लाइफस्टाइल सफलता की कुंजी है। उन्होंने कुछ खास टिप्स दिए हैं जो परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित हो सकते हैं।

कठिन विषयों की तैयारी कैसे करें-

महक के अनुसार, कठिन विषयों को समझकर पढ़ना जरूरी है। आसान टॉपिक पहले और कठिन टॉपिक बाद में पढ़ें। शॉर्ट नोट्स और फॉर्मूला तैयार करें। इन्हें बार-बार रिवाइज करें। पढ़ाई के दौरान 30 मिनट बाद 5 मिनट का ब्रेक जरूर लें, इससे दिमाग फ्रेश रहता है।

याद किया हुआ भूल जाए तो क्या करें?

अगर पढ़ा हुआ भूल रहे हैं, तो डाइग्राम, टेबल और चार्ट की मदद लें। कॉन्सेप्ट को बेहतर समझने के लिए ऑडियो-वीडियो लर्निंग करें। खुद से सवाल पूछें और सेल्फ टेस्टिंग करें। स्टडी ग्रुप में पढ़ाई करने से भी फायदा होता है।

क्या करें और क्या न करें

हर विषय की तैयारी अलग तरीके से करें। पिछले साल के पेपर हल करें और मॉक टेस्ट देते रहें। परीक्षा के अंतिम समय में कोई नया टॉपिक न पढ़ें। सोशल मीडिया से दूरी बनाएं और नींद पूरी लें। लेट नाइट स्टडी करने से बचें और हेल्दी डाइट लें।

अच्छे नंबर लाने की तैयारी

पढ़ाई के घंटे नहीं, बल्कि उसकी गुणवत्ता मायने रखती है। तीन घंटे भी पढ़ें, लेकिन पूरी एकाग्रता के साथ। शॉर्ट नोट्स बनाकर और राइटिंग प्रैक्टिस करते हुए पढ़ाई करें। रिवीजन के दौरान विजुअलाइजेशन तकनीक अपनाएं।

महक का संदेश

“मेहनत और समझदारी का सही संतुलन सफलता की कुंजी है। कमजोर और मजबूत विषयों की पहचान करें और उन्हें बांटकर पढ़ाई करें। फेवरेट सब्जेक्ट पर ज्यादा समय न दें। पूरे समर्पण और सही योजना के साथ तैयारी करें, सफलता निश्चित है। इन टिप्स को अपनाकर CG बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments