टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने वाइफ संग संगम में लगाई डुबकी

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने वाइफ संग संगम में लगाई डुबकी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे. भारत समेत दुनियाभर से तमाम श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं, जिसमें अब अनिल कुंबले भी शामिल हो गए हैं. कुंबले से पहले टीम इंडिया के तमाम क्रिकेटर्स महाकुंभ पहुंच चुके हैं.

दिग्गज कुंबले से पहले महाकुंभ में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और मौजूदा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहुंचे थे. तमाम दिग्गजों ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं टीम इंडिया के कोच रह चुके अनिल कुंबले ने पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई. सुरेश रैना भी पत्नी के साथ पहुंच थे.

बता दें कि अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ में पहुंचने की तस्वीरें साझा कीं. इस दौरान वह संगम में डुबकी लगाते हुए दिखे. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए दिग्गज कुंबले ने लिखा, "सौभाग्यपूर्ण."

टीम इंडिया के हेड कोच भी रहे अनिल कुंबले

बताते चलें कि भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच भी रहे. उन्होंने 2016 से 2017 के बीच यह पद संभाला. कहा जाता है कि उस वक्त के भारतीय कप्तान विराट कोहली से विवाद के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

अनिल कुंबले का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि अनिल कुंबले ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 132 टेस्ट और 271 वनडे खेले. टेस्ट की 236 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.65 की औसत से 619 विकेट लिए, जिसमें उनका इनिंग बेस्ट 10/74 का रहा है. इसके अलावा वनडे की 265 पारियों में उन्होंने 30.89 की औसत से 337 विकेट अपने नाम किए.

अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा संयुक्त रूप से भी अनिल कुंबले भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दिग्गज कुंबले ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 956 विकेट लिए हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments