टुटा मेजबानी का सपना :  छत्तीसगढ़ में अब नहीं होंगे नेशनल गेम्‍स, जानें क्या है वजह

टुटा मेजबानी का सपना : छत्तीसगढ़ में अब नहीं होंगे नेशनल गेम्‍स, जानें क्या है वजह

छत्‍तीसगढ़ में होने वाले नेशनल गेम्‍स का आयोजन अब नहीं होगा। यह गेम्‍स छत्‍तीसगढ़ में 2027 में होने वाले थे, लेकिन अब ये मेघालय में होगा। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय खेल की मेजबानी छीनी है। अब 2027 में 39वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन मेघालय में होगा। मंगलवार को मेघालय ओलिंपिक एसोसिएशन ने आईओए के लेटर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर इसकी पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ को 2010 में आईओए ने 37वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी दी थी। हालांकि, आईओए की एक टीम ने छत्तीसगढ़ का दौरा कर वर्तमान खेल अधोसंरचना की जांच की। इस रिपोर्ट में नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ को सिर्फ 30 फीसद तैयार बताया गया। इसके बाद आईओए ने छत्तीसगढ़ से मेजबानी छीनकर गुजरात को सौंप दी।

राज्य सरकार को था पूरा विश्वास

राज्य सरकार को मेजबानी मिलने का पूरा विश्वास था। इसके लिए राजधानी के नया रायपुर में लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से खेल गांव बनाने की तैयारी चल रही थी। इसमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल थे। हालांकि, मेजबानी छिन जाने की खबर के बाद अब इस काम में सुस्ती देखने को मिल सकती है।

15 साल से जारी है प्रयास

2010 में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ ने आईओए को 2.5 करोड़ रुपए रॉयल्टी (CG National Games 2027) मनी के तौर पर दिए थे, ताकि राज्य पहले 37वें नेशनल गेम्स की मेजबानी कर सके। लेकिन इसके बाद भी गोवा, गुजरात और उत्तराखंड को मेजबानी मिली। छत्तीसगढ़ 15 सालों से लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

मेघालय को मिली मेजबानी

14 फरवरी को उत्तराखंड नेशनल गेम्स के समापन के मौके पर मेघालय को फ्लैग सौंपा जाएगा। इसके साथ ही मेघालय 2027 में 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments