दंतेवाड़ा : जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में अपराध पर अंकुश लगाने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव के निर्देशन में निरीक्षक धनंजय सिन्हा थाना प्रभारी दंतेवाडा व थाना स्टाफ के द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर पकड़ने में सफलता मिली।दिनांक 09 फरवरी को ग्राम पोन्दुम निवासी हड़मो मण्डावी की हत्या होने पर अज्ञात आरोपी की विरूद्ध अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान लगाये गये मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुआ कि मृतक हड़मो मण्डावी की हत्या उसके ही पुत्र संतोष मण्डावी के द्वारा किया गया है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संतोष मण्डावी को ग्राम पोन्दुम में पकड़ने में सफलता मिली जिससे मौके पर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी संतोष मण्डावी के द्वारा दिनांक 09 फरवरी के रात्रि 12.00 बजे लोहे के टंगिया से अपने पिता के सिर में मारकर हत्या करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर लोहे के टंगिया को बरामद किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Comments