विभिन्न कृषि यंत्रों हेतु आवेदन आमंत्रित

विभिन्न कृषि यंत्रों हेतु आवेदन आमंत्रित

इंदौर: विभिन्न कृषि यंत्रों हेतु 18 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मप्र शासन , भोपाल द्वारा दिनांक 11 फरवरी दोपहर 2 बजे से 18 फरवरी 2025 तक कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक, पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर एवं रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित) के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहें है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 19 फरवरी 2025 को लॉटरी संपादित की जावेगी।

आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री  के नाम से बनाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

डिमांड ड्राफ्ट का विवरण –  कृषि यंत्र पावर वीडर हेतु राशि रू. 3100 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी), कृषि यंत्र पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक  हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट ,कृषि यंत्र पावर हैरो हेतु राशि रू. 3500 /-  का डिमांड ड्राफ्ट , कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5500 /-  का डिमांड ड्राफ्ट , कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर हेतु राशि रू. 10,000 /-  का डिमांड ड्राफ्ट  और  कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रैक्टर चलित) हेतु राशि रू. 3300 /-  का डिमांड ड्राफ्ट  लगाना अनिवार्य होगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments