नई दिल्ली : Haier इंडिया वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने होम अप्लायंसेज की रेंज पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। कस्टमर्स इस स्पेशल इवेंट के दौरान रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स, LED टीवी, वॉशिंग मशीन, रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स और माइक्रोवेव ओवन पर बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस सेल की डिटेल।
Haier वैलेंटाइन डे सेल डिटेल्स
इस वैलेंटाइन डे के लिए, Haier इंडिया ने '1 रुपये पे करें और Haier घर ले जाएं' (Pay ₹1 and Take Haier Home) ऑफर पेश किया है। इससे कंपनी के अप्लायंसेज खरीदना कस्टमर्स के लिए ज्यादा आसान हो गया है। इसके अलावा, कस्टमर्स सभी Haier प्रोडक्ट्स पर इंस्टेंट 25% डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।
Haier इंडिया वैलेंटाइन डे सेल के लिए अपने प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेड वारंटी भी ऑफर कर रहा है। कस्टमर्स केवल 994 रुपये से शुरू होने वाली सिंपल और क्विक EMI का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। ऐसे में इस वैलेंटाइन डे पर Haier अप्लायंसेज गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
ये हैं Haier के वैलेंटाइन डे ऑफर
कस्टमर्स इस वैलेंटाइन डे पर Haier इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने लव्ड वंस को प्रीमियम Haier अप्लायंसेज गिफ्ट करने के लिए इन लिमिटेड-टाइम ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
पोको ने भी किया वैलेंटाइन डे स्पेशल डील्स का खुलासा
पोको ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए वैलेंटाइन डे से पहले रिसेंट स्मार्टफोन मॉडल्स पर डिस्काउंट घोषणा की है। 14 फरवरी को खत्म होने वाली सेल में चीनी ब्रांड ने Poco X7 series के स्मार्टफोन के साथ-साथ Poco M6 Plus 5G और Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन्स की कीमतों में कमी की है। हालांकि, ग्राहकों को छूट की कीमतों का फायदा उठाने के लिए एलिजिबल बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करना होगा।
सेल में Poco X7 5G 18,999 रुपये में है, जबकि Poco X7 Pro 5G की कीमत सेल में 24,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 27,999 रुपये से शुरू होती है। इसी तरह, पिछले साल 13,499 रुपये में पेश किया गया Poco M6 Plus अब 10,249 रुपये में उपलब्ध है। जबकि दिसंबर 2024 में 14,999 रुपये की कीमत वाला हालिया Poco M7 Pro 5G अभी 13,499 रुपये में उपलब्ध है।
Comments