वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में भव्य रूप से खारुन गंगा महाआरती उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 

वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में भव्य रूप से खारुन गंगा महाआरती उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 

रायपुर :   राजधानी के अंतर्गत  महादेव घाट रायपुर में संध्या प्रतिदिन होने वाली खारुन गंगा महाआरती अत्यंत भव्य रूप से संपन्न हुई। माघ पूर्णिमा के अवसर पर करणी सेना छत्तीसगढ़ एवं माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में करणी सेना एवं समिति प्रमुख वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में भव्य रूप से खारुन गंगा महाआरती की गई। विशाल आस्था और पर्यटन के साझा रूप में विकसित होता यह लोक उत्सव बनारस के बाद पूरे भारत में केवल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव घाट में संपन्न हो रहा है। और यही नहीं बनारस से एक कदम आगे चलकर खारुन गंगा महाआरती ने 4-4 विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज कर लिए हैं।

प्रतिमाह के भव्य आयोजन ही कि तरह इस बार भी आरती से पूर्व सभी आगंतुक श्रद्धालुओं ने खारुन के साथ ही भारत की समस्त नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया एवं ततपश्चात सम्पूर्ण विधि विधान से प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा खारुन गंगा मैया की आरती की गई। ज्ञात हो कि पिछले एक माह से प्रतिमाह होने वाली यह आरती प्रतिदिन होने लगी है जिसमें सम्मिलित होकर प्रतिदिन श्रद्धालु पुण्यलाभ प्राप्त कर सकते हैं। समिति प्रमुख वीरेन्द्र सिंह तोमर इस आरती को सनातन संस्कृति के प्रसार और पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता का एक अहम प्रयास मानते हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments