साय कैबिनेट के कुंभ स्नान पर भूपेश के सवाल बोले- दान-पुण्य अपने पैसों से किया जाता है

साय कैबिनेट के कुंभ स्नान पर भूपेश के सवाल बोले- दान-पुण्य अपने पैसों से किया जाता है

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को अपने कैबिनेट और विधायक दल के साथ कुंभ स्नान करेंगे। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, धर्म, कर्म, दान के लिए अपने पैसों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन BJP सरकार ने कुंभ को प्रदर्शन का विषय बना दिया है। जबकि, कहावत है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रयागराज में कैबिनेट की बैठकें हो रही है, दौरे हो रहे हैं। शासन का काम श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करना है। कुंभ के दौरान कैसे घटनाएं हो रही है, लोग कैसे बिछड़ रहे हैं। लोगों की मौत हो रही है, इस पर सरकार कुछ नहीं कह रही है। जो लोग श्रद्धा से जाना चाहें जाएं, कोई परेशानी नहीं है।

परिसीमन गलत हुआ इसलिए मत प्रतिशत में आई कमी

कम मतदान को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, परिसीमन गलत हुआ है, इसकी हमने शिकायत की थी। निराकरण तो हुआ नहीं, इसलिए मत प्रतिशत में कमी जरूर आई। EVM खराब होने का असर भी मतदान पर दिखाई दिया। कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लडा, कई जगह जबरदस्त रुझान है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments