बेमेतरा जिले में एक साथ तीन आदेश, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया निरस्त

बेमेतरा जिले में एक साथ तीन आदेश, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया निरस्त

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  जिला बेमेतरा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंधौरी, कुसमी, हसदा, कठियारांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजा मोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट और नवागढ़ में शिक्षकीय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।कलेक्टर एवं अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, जिला बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा ज्ञापन क्रमांक/12496/स्था./अंग्रेजी माध्यम/संविदा भर्ती 05 दिसम्बर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें अभ्यर्थियों को 16 दिसम्बर 2024 तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।उक्त विज्ञापन के मेरिट सूची जारी उपरांत 12, 13 और 14 फ़रवरी 2025 को साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची पदवार एवं विषयवार जारी की गई थी। अपरिहार्य कारणों से इस संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अब निरस्त कर दिया गया है।

कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की अस्थायी नियुक्ति

  2)कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा में कम्प्यूटर कार्य के लिए  हरिशचंद सोनवानी, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यालयीन व्यवस्था के तहत की गई है।

 3) टीआर डड़सेना की अस्थायी पदस्थापना  टीआर बड़सेना, सहायक ग्रेड-1, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा को आगामी आदेश तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), बेमेतरा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments