मुरादाबाद : अगर आप भी महंगी कार खरीदने का शौक रखते हैं और आपका बजट बहुत कम है. तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. यूपी के मुरादाबाद में मात्र 2 लाख जमा करके ग्रैंड विटारा प्लस गाड़ी दी जा रही है. जिसकी कीमत 22 लाख रुपए है. लेकिन ईएमआई पर यह मात्र 2 लाख में आपको दे दी जाएगी. इतना ही नहीं इस गाड़ी पर आपको एक लाख की सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगी.
यह मोटर पर बैटरी पर पेट्रोल पर तीनों पर चलती है. इस गाड़ी पर गवर्नमेंट ने टैक्स भी फ्री कर रखा है. जिसकी वजह से इसकी बहुत अच्छी डिमांड है और लोगों को यह बहुत पसंद आ रही है.
22 लाख की गाड़ी 2 लाख में ले जाएं
नेक्सा एजेंसी के रिलेशनशिप मैनेजर मयंक बिश्नोई ने बताया कि ग्रैंड विटारा जीटा प्लस गाड़ी है. यह स्ट्रांग हाइब्रिड गाड़ी है. अगर हम इसकी टोटल कीमत की बात करें तो 22 लाख रुपए में यह आपको फुल कैश देकर पड़ेगी. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कई बेनिफिट हैं. इसमें पहला बेनिफिट तो यही है कि सरकार भी इस गाड़ी को लेने के लिए आपको सपोर्ट कर रही है. इसके साथ ही आने वाला समय हाइब्रिड कार और इवी कार का ही है. जिसकी वजह से गवर्नमेंट भी सपोर्ट कर रही है उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पर यूपी के अंदर टैक्स फ्री कर रखा है. इसलिए आपको आरटीओ फीस जमा नहीं करनी है. प्रोसेसिंग फीस जमा करनी है.
सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी
इसके अलावा सरकार की तरफ से इस पर एक लाख की सब्सिडी भी दी जा रही है. इसके साथ ही 33 माइलेज के ऊपर इसे अवार्ड भी मिल चुका है. ईएमआई पर अगर कोई इच्छुक गाड़ी को लेना चाहता है. तो उसे मात्र 2 लाख जमा करके गाड़ी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 90% का फाइनेंस कस्टमर का हमारी तरफ से हो जाता है.
Comments