रतलाम : मध्य प्रदेश के सैलाना से निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। डोडियार ने खुद बुधवार को एक अवैध शराब से भरी गाड़ी को पकड़ कर रावटी थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने गाड़ी से भारी मात्रा में शराब और बीयर की पेटी जब्त किया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अवैध शराब के नेटवर्क की जांच कर रही है।
दरअसल, सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार को रावटी इलाके से शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। बुधवार को डोडियार ने शक होने पर खुद एक गाड़ी का पीछा किया। जब वाहन को रोका तो चालक और क्लीनर दोनों मौके पर वाहन छोड़कर भागने लगे। हालांकि उसे दौड़ा कर खुद विधायक और उनके समर्थकों ने पकड़ लिया। पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया और दोनों आरोपी समेत वाहन को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा, 'मुझे बुधवार को सूचना मिली थी कि रावटी थाना क्षेत्र के भूतपाड़ा–खेड़ी रोड पर एक अवैद्य शराब से भरा वाहन जा रहा है। जब मैंने पीछा करके वाहन को रोका तो चालक और क्लीनर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। दोनों को पकड़कर रावटी थाने के हवाले कर दिया है।'
मामले पर थाना प्रभारी जेपी चौहान ने कहा कि विधायक डोडियार से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 15 पेटी जब्त की है। इसमें देसी और विदेशी मदिरा समेत बीयर शामिल है। आरोपी देवेंद्र और अरविंद को हिरासत में लेकर अवैध शराब के नेटवर्क के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Comments