भाजपा नेता के बेटे पर रेप का आरोप,पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोंप

भाजपा नेता के बेटे पर रेप का आरोप,पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोंप

बुरहानपुर :  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार पर रेप का आरोप लगा है। इंदौर की एक युवती ने आरोप लगाया कि वतन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही लाखों रुपए भी ठग लिए। इसके बाद वह शादी करने से मुकर रहा है।

युवती के मुताबिक जब शादी की बात आई, तो आरोपी की मां किरण ने जातिसूचक टिप्पणी की और रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता ने इंदौर के लसुड़िया थाने में पिछले साल दिसंबर में इसकी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हाल ही में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।

पुलिस को की शिकायत में युवती ने बताया कि वतन रायकवार ने 13 मार्च 2023 को प्रपोज किया था। मैंने कहा कि यदि शादी करना हो तो मैं आपसे रिश्ता बनाऊंगी, अन्यथा आपकी दोस्त ही अच्छी हूं। उसने मुझे कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा और हम दोनों साथ रहेंगे। मैं उसे उसके फ्लैट पर जाकर मिली। वहां उसका चचेरा भाई इंद्रजीत रायकवार भी साथ रहता था। मैं उसकी बातों में आ गई। 8 दिन हम बात करते रहे और मैंने उसे हां कर दिया। उसके कुछ ही दिन बाद उसने शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। मैंने कहा कि क्या तुम सच में शादी करोगे तो भी उसने हां कहा।

पीड़िता ने बताया कि मेरे और वतन के संबंध अच्छे थे। मेरे बार-बार शादी के बारे में पूछने पर उसने अपनी मम्मी से बात की। उसकी मम्मी ने कहा कि अभी एक साल शांति रखो कुंडली में दोष है। एक साल तक शादी नहीं हो सकती। मैं मान गई। मेरे और वतन के बीच अच्छा चल रहा था। इस बीच उसने घर बुरहानपुर जाने की बात कही। कहा कि हमने मछली पालन के लिए तालाब लिया है। मैंने मना कर दिया तो वह शराब पीकर मारपीट करने लगा। पैसे मांगता रहता था। यही नहीं उसने हमारी फोटो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। वचन मेरे से बुरा व्यवहार करता रहा। जब मैंने उसकी मम्मी से बात की तो बोली शादी के बाद सब बंद हो जाएगा। मेरे पर विश्वास करो।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, 'इस बीच वतन ने एक लाख रुपए में मेरी ज्वेलरी एक दुकान पर गिरवी रखवा दी। कहा कि मम्मी मुझे पैसे नहीं भेज रही है, क्योंकि मैं बुरहानपुर नहीं जा रहा हूं। उसने चार-पांच महीने निकाल दिए। जिसमें मुझे कभी 20000, कभी 25000 कभी 5000 रुपए ले लिए। उसकी मांग पूरी करने मैंने अपने दोस्तों से भी उधार लिया। सब मिलाकर उसे मैंने करीब 7-8 लाख रुपए दे दिए। दिसंबर में उसने मुझसे शादी से मना कर दिया। मेरे फोन उठाना भी बंद कर दिया। एक बार फोन उठाया तो कहा कि तुझ जैसी से तो मैं कभी शादी नहीं करूंगा। उसकी मम्मी ने भी बात की और कहा कि मैं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हूं। अपने बेटे की शादी तुझ जैसी भिखारी लड़की से थोड़ी करूंगी।'






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments