हिंदू धर्म में कई पेड़ ऐसे होते हैं, जिनको घरों में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इनको लगाने का प्रभाव भी शुभ होता है. वहीं, कुछ ऐसे पेड़ भी होते हैं, जिन्हें भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए. इनको लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. इससे घर के लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि घर में कुछ पेड़ तो भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए. इसमें सबसे पहले बेर, इमली, पीपल के पेड़ हैं. क्योंकि, इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है. घर में नकारात्मक ऊर्जा के चलते क्लेश व दरिद्रता खिंची चली आती है.
इन पेड़ों को न लगाएं
आचार्य ने आगे बताया, इमली, बेर, केला, कटहल, पीपल का पेड़ घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. वैसे पेड़ जिनके फल से दूध आता हो, वे अशुभ होते हैं. यह सारे पेड़ घर की सकारात्मक ऊर्जा को भी खींचने का काम करते हैं. इन सारे पेड़ों की ऊर्जा खींचने का जो ताकत है, वह बहुत ज्यादा है.
हमेशा बना रहेगा कर्ज, क्लेश
ऐसे में जब आप घर पर ये पेड़ लगाएंगे तो आपके घर से सकारात्मक ऊर्जा चली जाएगी और नकारात्मक ऊर्जा की वजह से घर में लड़ाई-झगड़ा कलह या फिर उस घर में कर्ज जैसी स्थिति रहती है. चाहे व्यक्ति कितना भी कमा ले, वह हमेशा कर्ज में ही डूबा रहता है. उस घर के लोगों के बीच तालमेल देखने को नहीं मिलता.
घर में हमेशा ऐसे पेड़ लगाएं…
आचार्य ने बताया कि घर में हमेशा सुगंधित लगाएं. जैसे गेंदा फूल, गुलाब का फूल, सूरजमुखी, अपराजिता या फिर अमरूद का पेड़ लगा सकते हैं. आम या सब्जी का पौधा लगाएं. ये सारे पौधे काफी शुभ होते हैं. यह घर में बरकत देते हैं. माहौल को भी सकारात्मक करते हैं. घर की हवा को शुद्ध रखते हैं.
Comments