छत्तीसगढ़ी प्रेम कहानियां : यहां पूरी होती है मुकम्मल इश्क की हर अर्जियां

छत्तीसगढ़ी प्रेम कहानियां : यहां पूरी होती है मुकम्मल इश्क की हर अर्जियां

वैलेंटाइन वीक चल रहा है. ऐसे में प्रेम की नई पुरानी कहानियां इसको और भी खास बना रही हैं. वैसे तो आपने लैला-मजनू की प्रेम कहानी को सुनहरे पर्दे पर देखी या सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं, लैला-मजनू , हीर-रांझा की तरह ही बस्तर की धरती में झिटकू-मिटकी, सोमी- धामी, रुनकी और झुनकी की अमर प्रेम कहानियां भी जन्मी हैं. ये प्रेम कहानी भले ही अधूरी रही हों, पर इनकी नजीर आज भी बड़े शान से दी जाती है. बस्तर में इनको पूजा जा रहा है. प्रेम के ये दीवानें आज भी अमर हैं. दशकों से बस्तर में ये देवता बनकर लोगों कि प्रेम की अर्जियों सुन रहे हैं. साथ ही अन्य मन्नतों को पूरा कर रहे हैं.

पहली ही बार में लड़ी नजरें और मिल गए दिल

दरअसल, बात यहां से शुरू होती है, जब कोंडागांव से लगे सम्बलपुर से दो लड़के रोजगार की तलाश में सोनाबल पहुंचे हैं , सेठिया परिवार के लोगों के अनुसार, उनके पूर्वजों के यहां सोमी और धामी नाम दो युवक काम की तलाश में आते हैं, और उनके यहां काम करने लगते हैं. काम के दौरान रुनकी और झुनकी नाम की दो युवतियों के साथ सोमी- धामी की नज़रे लड़ी और दोस्ती हो गई. फिर धीरे-धीर इनके रिश्ते और भी गहरे होते गए. ये दोनों जोड़े कब एक दूसरे के दिल में उतर जाते हैं, किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाता है. 

कोठी में हो जाती है, दोनों की मौत

जब घर वालों के साथ गांव वालों को इस प्यार की खबर लगी, तो इसका विरोध होने लगा, जिससे डरकर सोमी और धामी एक कमरे (कोठी) में जाकर छुप गए. कमरे में अलसी भरी हुई थी. अलसी की कोठी में छिपे होने की वजह से सोमी और धामी की वहीं, मौत हो जाती है. ये बात महीनों बाद पता चलती है कि अलसी की कोठी में छिपे सोमी-धामी की मौत हो गई है. इनकी याद में झुनकी- मुनकी भी कुछ समय बाद सती हो जाती हैं. 

यहां सोमी और धामी की दशकों से की जा रही पूजा

सेठिया के लोगों ने बताया की सोमी और धामी की मौत के बाद वे हमारे परिवार वालों को परेशान करने लगे थे. उस वक्त परिजनों ने गांव की एक समस्या को लेके सोमी और धामी से सपनों में बात की, जिसे सोमी और धामी ने पूरा कर दिया. उसके बाद से उनके परिवार और गांव वाले दशकों से सोमी और धामी की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. भले ही सोमी और धामी की प्रेम कहानी अधूरी रह गई, पर आज भी उनके दर पर जो भी फरियाद लेकर आता है. वह जरूर पूरी होती है. यहां अपने प्यार को पाने लिए जो लोग मन्नतें मांगते हैं, और मांग कबूल भी होती है. 

बदला दौर और लगने लगी सियासी अर्जियां 

बदलते समय के साथ ही सोमी - धामी के दर पर अब चुनाव जितने के लिए भी अर्जी लग रही हैं. इस पंचायत चुनाव में सोमी- धामी के दरबार में कई प्रत्याशियों ने जीत के लिए अर्जी लगाई है. हां इतना जरूर है कि इनके मंदिर में महिलाओं का प्रवेश निषेध है, और इनका प्रसाद आदि भी महिलाएं सेवन नहीं करती है. 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments