रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। युवक का अपहरण कर मारपीट की वारदात सामने आई है। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया। इसके बाद उससे मारपीट की और लावारिस छोड़कर भाग गए। घायल युवक किसी तरह थाना पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments