कांग्रेसियों के हंगामे से परेशान रो पड़ी महिला रिटर्निंग अधिकारी

कांग्रेसियों के हंगामे से परेशान रो पड़ी महिला रिटर्निंग अधिकारी

धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव निपटने के बाद मतदान के दूसरे दिन 12 फरवरी को कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम का सुरक्षा पुलिस जवानों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान यहां स्ट्रांग रूम में जमा ईवीएम के निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों में गलत समय दिखाने को लेकर कांग्रेसियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर जमकर हंगामा किया । जवाबदार अधिकारी से जवाब मांगा और कहा सुनी हुई तो महिला रिटर्निंग आफिसर वहां भावुक होकर रो पड़ी।

नगर निगम धमतरी में 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद 83 केंद्रों का ईवीएम मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों से जमा कराकर यहां सीसीटीवी कैमरा व पुलिस सुरक्षा के बीच रखा गया है। दूसरे दिन 12 फरवरी को ईवीएम की निगरानी के लिए कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस नेता विजय गोलछा,आनंद पवार, आकाश गोलछा,राजेश पांडे, अजय वर्मा, दीपक सोनकर, कमलेश सोनकर, जितेंद्र साहू, पूर्णिमा रजक, आशुतोष खरे के अलावा गगन कुंभकार,मोहनी साहू आदि स्ट्रांग रूम में पुलिस जवानों व अधिकारियों के निगरानी में पहुंचे। यहां नीचे लगे सीसीटीवी कैमरा के स्क्रीन मानिटर में देखा तो सभी आश्चर्य रह गए। यहां लगे चार कैमरों में से एक कैमरा का समय सही दिख रहा था जबकि अन्य कैमरों में दो से तीन घंटे अंतर दिखाई दे रहा था। इसे देखने के बाद कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसकी खबर पूरे शहर में फैल गई और यहां लोगों की भीड़ पहुंच गए।

इस संबंध में यहां उपस्थित महिला रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा सिंह से कांग्रेसियों ने सवाल किया और जवाब भी मांगा। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कांग्रेसी जमकर बिफरे और महिला अधिकारी के साथ कहा सुनी शुरू हो गई। इस दौरान महिला रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा सिंह भावुक होकर रो पड़ी। इधर स्ट्रांग के सीसीटीवी कैमरों को लेकर हुए हंगामा की खबर पाने के बाद यहां कलेक्टर नम्रता गांधी और एसपी आंजनये वार्ष्णेय भी पहुंच गए। इसके अलावा कई पुलिस अधिकारी भी यहां पहुंचे। इसे लेकर कांग्रेसी व अन्य प्रत्याशियों ने कलेक्टर व एसपी से चर्चा की। सभी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों समेत अन्य प्रत्याशियों ने सीसीटीवी कैमरा में गड़बड़ी व फुटेज दिखाने के लिए आवेदन दिया, जिसे एसडीएम पवन प्रेमी ने लिया। इस दौरान एसडीएम पवन प्रेमी, उपायुक्त पीसी सार्वा,कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई आदि मौजूद थे।

नगर निगम धमतरी में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भारी गड़बड़ी का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया है। कांग्रेस नेता आकाश गोलछा, दीपक सोनकर, राजेश पांडेय समेत कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के अलावा मोहनी साहू और गगन कुंभकार ने आरोप लगाया है कि सीसीटीवी कैमरा में समय की हुई गड़बड़ी कई संदेह को जन्म देता है। कांग्रेसियों ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की है। आरोप है कि चुनाव के एक दिन पहले जमकर शराब बांटी गई है। इसका वीडियो वायरल हुआ है। रुपये, साड़ी, मिठाईयां बांटकर भ्रष्टाचार तरीके से चुनाव कराया गया है। शिकायत पर अधिकारियों ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम की निगरानी के लिए लगे सीसीटीवी कैमरा की गलत समय को लेकर कुछ प्रत्याशियों ने लिखित शिकायत की है। यह टेक्निकल फाल्ट है। संतुष्टि के लिए शिकायत करने वालों को स्ट्रांग रूम ले जाया गया। तत्पश्चात टेक्निकल टीम द्वारा समय का सुधार कर लिया गया। फुटेज भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments