पूर्णिया : बायसी के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद की पत्नी से लेकर कई रिश्तेदारों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड निर्गत है। इन सभी के नाम से ना केवल जॉब कार्ड निर्गत है, बल्कि इन जॉब कार्ड पर कई मनरेगा योजनाओं का मिट्टी भराई कार्य से लेकर पौधारोपण तक दिखा लंबे समय से सरकारी राशि का उठाव किया जा रहा है।
इस मामला के सामने आने के बाद मनरेगा से जुड़े विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस मामले को लेकर बायसी के राजद विधायक मु. रूकमुद्दीन ने बताया कि इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कैसे हुआ और क्यों हुआ।
क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि बायसी प्रखंड के मीणापुर पंचायत में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मनरेगा के जॉब कार्ड का निर्माण कर सरकारी राशि का उठाव कर बंदरबाट किया गया है। इसी के तहत इस पंचायत में राजद विधायक की पत्नी नरगिस जहां के नाम पर जॉब कार्ड निर्गत कर कई वर्षों से कई योजनाओं में कार्य दिखा राशि का उठाव किया जा रहा है।
Comments