आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इससे पहले माना जा रहा था कि सीजन की शुरूआत 23 मार्च से होगी, लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है. क्रिकबज के मुताबिक, आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. इस सीजन से पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट के शेड्यूल में किया गया बदलाव?
दरअसल, आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन के होम ग्राउंड पर होता आ रहा है. वहीं, इस बार फाइनल की मेजबानी भी ईडेन गार्डेन्स करेगा. इस सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इससे पहले 12 जनवरी को खबर आई थी कि आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से होगा, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द फुल शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 1-2 दिनों में फुल शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके अलावा आईपीएल 2025 के वेन्यू पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
इन मैदानों पर खेले जाएंगे 18वें सीजन के मुकाबले
इस सीजन के लिए अहमदाबाद के अलावा मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरू, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद को मेन वेन्यू के तौर पर चुना गया है. वहीं, गुवाहाटी और धर्मशाला में कुछ मुकाबले खेले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स अपने 2 मुकाबले गुवाहाटी में खेलेगी. गुवाहाटी में 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इसके बाद इस मैदान पर 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. साथ ही धर्मशाला में पंजाब किंग्स के 2 मुकाबले खेले जाएंगे. हैदराबाद में पहला क्वॉलीफायर और एलिमिनेटर खेला जाएगा. जबकि दूसरा एलिमिनेटर और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा.
Comments