नई दिल्ली : पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा से भारत लौट रहे हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर कई बड़े समझौते किए बल्कि कई ऐसे विषयों पर भी बात की, जिसे पाक और चीन को मिर्ची लगेगी।
बीते 24 घंटों में ही भारत ने अपनी कूटनीति दिखाते हुए अमेरिका के साथ व्यापार शुल्क, 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के सफल प्रत्यर्पण आदेश और एफ-35 लड़ाकू विमानों से संबंधित रक्षा सौदे पर बड़ी चर्चा की।
ट्रंप से बंद कमरे की बैठक
वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई बैठक में मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर बात की। पीएम ने इसी के साथ दोनों देशों की मजबूत दोस्ती को और बेहतर बनाया। ट्रंप ने भी पीएम की तारीफ की और उन्हें 'एक बेहतर नेगोशिएटर' बताया।
तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की घोषणा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की घोषणा की, इस कदम की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की।
US से क्या-क्या ला रहे मोदी?
एलन मस्क समेत कई दिग्गजों से मुलाकात
पीएम ने इसी के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों के साथ निर्णायक वार्ता की। संभावना है कि इस वार्ता के दौरान कई ट्रेड डील के बारे में भी बात हुई।
500 बिलियन डॉलर होगा भारत-अमेरिका व्यापार
प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि भारत और अमेरिका 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की टीमें पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सहयोग करेंगी।
Comments