वैलेंटाइन डे पर पत्नी संग रोमांटिक होते दिखे सूर्यकुमार यादव

वैलेंटाइन डे पर पत्नी संग रोमांटिक होते दिखे सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव सिर्फ क्रिकेट के मैदान ही नहीं बल्कि, पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं। देश-विदेश में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। जहां भी देखो हर क्रिकेट फैन सूर्या का दीवाना है। क्रिकेट के मैदान पर छक्के और चौके लगाकर तो सभी का ध्यान खींचते ही हैं, लेकिन बाहरी लाइफ में भी लोगों को अपना फैन बनाए रखता है। उनका स्टाइल और अंदाज किसी बॉलीवुड के हीरो से कम नहीं लगता है। उनका हरेक चाहनेवाला सूर्या की तरह कॉपी करता है। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस उनके पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स देते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है।

दरअसल, क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की पत्नी देवीशा शेट्टी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पति के साथ नजर आ रही हैं। दोनों का अंदाज फैंस का ध्यान खींच रहा है। पति और पत्नी कमाल की आउटफिट भी पहन रखी है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। वहीं, एक तस्वीर में सूर्या रोमांटिक भी होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वेलेंटाइन डे के खास मौके पर सूर्या की पत्नी ने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है “बेस्टफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, लवर और हसबैंड।”

सूर्यकुमार यादव और देवीशा की तस्वीरों पर फैंस का प्यार

वेलेंटाइन डे के मौके पर सूर्या की पत्नी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। उनका हरेक चाहनेवाला प्यार भरा कमेंट देने में लगा है। एक यूजर ने लिखा "नंबर 1 जोड़ी l" जबकि एक और यूजर ने कमेंट किया "बेस्ट कपल फोरएवर।"

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं लगती हैं सूर्या की पत्नी

सूर्यकुमार यादव की पत्नी देवीशा काफी खूबसूरत हैं। वह हमेशा अपने पति को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं। मैच के दौरान भी उन्हें अक्सर स्टैंड में टीम को चियर करते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया पर वह काफी ज्यादा एक्टिव नजर आती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पर 685k लोग फॉलो कर रहे हैं। वह हमेशा अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींचती हैं।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments