नई दिल्ली : बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है। पंजाब एंड सिंड बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से PSB की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।
फॉर्म भरने से पहले जांच लें पात्रता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी के पास किसी भी पब्लिक सेक्टर/ बैंक/ रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर कैडर में काम करने का अनुभव हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को एप्लीकेशन फीस के रूप में 850 रुपये + टैक्स एवं Payment Gateway Charges का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपये + टैक्स एवं Payment Gateway Charge जमा करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
Comments