नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT)2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने इसकी परीक्षा दी हो, वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां पर अपना स्कोरकार्ड भी देख सकते हैं. स्कोरकार्ड देखने के लिए इसके लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या (Application Number) और जन्मतिथि (Date of Birth)आदि की जानकारी देनी होगी.
CMAT 2025 Result Download: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT)2025 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाएं. यहां पर ‘CMAT-2025 स्कोरकार्ड’ टैब पर क्लिक करें. टैब खुलने के बाद अपनी आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरें.इसे भरने के बाद आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा.जिसके बाद आपको अपना स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा.
CMAT 2025 Exam: कब हुई थी CMAT 2025 परीक्षा?
CMAT 2025 परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी को किया गया था. यह परीक्षा 107 शहरों के 178 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में कराई गई थी.इस परीक्षा में कुल 74,012 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कुल 63,145 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.परीक्षा में कुल 85.32% उपस्थिति दर्ज की गई थी.
CMAT 2025 परीक्षा के बाद अब आगे क्या?
CMAT परीक्षा पास उम्मीदवार MBA और मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे.चयन ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के माध्यम से किया जाएगा.जिससे उम्मीदवारों के परीक्षा स्कोर के अलावा अन्य क्षमताओं का भी आंकलन किया जाता है. हालांकि, प्रत्येक संस्थान अपनी कटऑफ स्कोर और प्रवेश मानदंड निर्धारित करता है, इसलिए आवेदकों के लिए यह आवश्यक है कि वे कॉलेजों की आवश्यकताओं और सेलेक्शन प्रोसेस को अच्छे से चेक कर लें.
CMAT 2025 Exam: कब आई थी आंसर की
प्रोविजनल आंसर की 31 जनवरी 2025 को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों को 2 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया था. एनटीए को मिली आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब अंतिम परिणाम घोषित किया गया है. NTA जल्द ही CMAT 2025 काउंसलिंग के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा.
Comments