मतगणना स्थल पर लैपटॉप, आई पैड, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित

मतगणना स्थल पर लैपटॉप, आई पैड, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित

राजनांदगांव :  नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के 24 पदों एवं नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से निर्धारित मतगणना केन्द्रों में मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल पर लैपटॉप, आई पैड, मोबाईल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, पान, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित है, केवल पेन, पेंसिल, कैल्कुलेटर ले जाया जा सकता है।

नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत कृषि उपज मण्डी समिति राजनांदगांव में मतगणना कार्य किया जाएगा, जिसके लिए 51 टेबल की व्यवस्था की गई है। इसी तरह नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में 24 टेबल, नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी सांस्कृतिक भवन डोंगरगांव में 15 टेबल, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत सामुदायिक भवन जनपद पंचायत छुरिया में 15 टेबल एवं नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत आईटीआई लालबहादुर नगर में 15 टेबल में मतगणना कार्य किया जाएगा। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments