बालोद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम कचान्दुर में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ’जाबो’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संजय कन्नौजे ने उपस्थित लोगों को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग हेतु प्रेरित कर देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के पूनीत कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर डाॅ. कन्नौजे ने ग्रामीणों एवं उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार के महत्व के संबंध में भी जानकारी दी। ’जाबो’ कार्यक्रम के अवसर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं स्कूली बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में आकर्षक रंगोली बनाकर आम जनता को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में पंचायत विभाग के उपसंचालक एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments