नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना  : बीजापुर और खरसिया में खिला कमल, सूरजपुर में कांग्रेस, तो सिमगा में निर्दलीय ने लहराया परचम …

नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना : बीजापुर और खरसिया में खिला कमल, सूरजपुर में कांग्रेस, तो सिमगा में निर्दलीय ने लहराया परचम …

 रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे तेजी से सामने आने लगे हैं. सूरजपुर नगर पालिका में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमलता राजवाड़े ने 196 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. बीजापुर और खरसिया नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है. वहीं सिमगा में निर्दलीय प्रत्याशी हरदीप सिंह भाटिया ने परचम लहराया है. 

बीजापुर नगर पालिका अध्यक्ष परिणाम

भाजपा से गीता सोम पुजारी ने अध्यक्ष पद के चुनाव में 1376 मतो से जीत हासिल की है.

भाजपा से
वार्ड नंबर 13 से मुकेश राठी जीते
वार्ड नंबर 09 से पप्पू चौहान जीते
वार्ड नंबर 12 से विक्रम दुदी जीते
वार्ड नंबर 02 से यशोदा पैंकरा जीती
वार्ड नंबर 14 से सत्यवती पुजारी जीती
वार्ड नंबर 03 हितेश साहनी
वार्ड नंबर 01 अरविंद पुजारी
वार्ड नंबर 05 राधा लकड़ा
वार्ड नंबर 06 संगति चलकी
वार्ड नंबर 07 मुन्ना ताती
वार्ड नंबर 11 संजय गुप्ता
वार्ड नंबर 15 पुरुषोत्तम भंडारी
वार्ड नंबर 08 बसंती लिंगम

कांग्रेस से
वार्ड नंबर 04 से बेनूर रावतिया जीते
वार्ड नंबर 10 से बबीता झाड़ी जी

49 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष और पार्षदों के लिए हुआ चुनाव

49 नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष और पार्षदों का निर्वाचन किया गया. जिनमें बीजापुर, किरंदुल, बड़ी-बचेली, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, कवर्धा, पंडरिया, कुम्हारी, अहिवारा, अमलेश्वर, दल्लीराजहरा, बालोद, बेमेतरा, डोंगरगढ़, महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली, तिल्दा-नेवरा, गोबरणवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, तखतपुर, रतनपुर, बोदरी, गौरेला, पेण्ड्रा, मुंगेली, लोरमी, खरसिया, जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा, सक्ती, दीपिका, कटघोरा, बांकी-मोंगरा, बलरामपुर, रामानुजगंज, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ और जशपुरनगर शामिल हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments