रायपुर : दसों नगर निगम से बीजेपी आगे 23 नगरपालिका में जीत की ओर 36 नगर पंचायत में बढ़त.शहरी सरकारों के लिए जारी मतगणना में बीजेपी में बढ़त बना ली है रायपुर ,बिलासपुर, जगदलपुर ,अंबिकापुर ,कोरबा ,राजनांदगांव ,रायगढ़ ,चिरमिरी,दुर्ग ,धमतरी में बीजेपी महापौर प्रत्याशियों को बढ़त मिल गई है नगर पालिकाओं 23 पर भाजपा को बढ़त है,5 पर कांग्रेस को और 4 पर अन्य आगे चल रहे है 38 नगर पंचायत में भाजपा 12 पर कांग्रेस 3 पर अन्य आगे चल रहे है.बीजेपी में जीत को लेकर ख़ुशी का माहौल है सुकमा बीजेपी ने जीत ली.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments