किरन्दुल : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 के परिणाम 15 फरवरी को घोषित की गई।बता दें शनिवार दोपहर 12 बजे तक किरन्दुल अम्बेडकर भवन में मतगणना सम्पन्न हुई।जिसमें भाजपा की अध्यक्ष प्रत्याशी रूबी शैलेंद्र ने जीत दर्ज की।वहीं भाजपा को 05 व कांग्रेस को 05 पार्षद मिले वहीं सीपीआई के 04 पार्षद प्रत्याशी विजयी रहें। इस चुनाव में 04 निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की।जिसमें किरन्दुल पालिका वार्ड क्रमांक 07 से निर्दलीय प्रत्याशी बी रुपा रानी राव ने जीत हासिल की।रूपा रानी ने अपने सीपीआई के निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिव्या राजेन्द्र भारती से 37 मतों के अंतर से पार्षद चुनी गई।इस जीत के लिए रूपा रानी ने सभी वार्डवासियों का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया एवं सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य करने की बातें कहीं।
Comments