हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल,ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला प्लेयर

हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल,ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला प्लेयर

हरमनप्रीत कौर की गिनती भारत की बेहतरीन महिला प्लेयर्स में होती है। वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती हैं। इस समय वह WPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही हैं, जहां मुंबई का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को जीतने के लिए 165 रनों का टारगेट दिया है। मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर ने छोटी पारी खेलते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। 

हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल

इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 42 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। वह सिर्फ दूसरी भारतीय महिला प्लेयर बनी हैं, जिसने टी20 क्रिकेट में आठ हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले भारत के लिए स्मृति मंधाना टी20 क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बना चुकी हैं। 

मुंबई इंडियंस ने बनाए 164 रन

WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए नेट सेवियर ब्रंट ने 80 रन बनाए। वहीं मंधाना ने 42 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स के अलावा बाकी की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। दिल्ली की टीम के लिए एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। 

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट

हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में विजयी बनाया। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचों में 200 रन, 141 वनडे मैचों में 3803 रन और 178 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3589 रन बनाए हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 6 शतक और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments