नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 14 महिलाओं समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। यह घटना प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर इंतजार कर रहे यात्रियों की भीड़ के कारण हुई, जहां महाकुंभ चल रहा है। 15-20 मिनट के भीतर ही अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि यात्री आगे की ओर भागने लगे, जिससे कई लोग हताहत और घायल हो गए।
विशेष ट्रेन में चढ़ने के दौरान मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो ट्रेनों के लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग महाकुंभ जाने वाली विशेष ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़े, स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। अचानक उमड़ी भीड़ के कारण कुछ यात्री बेहोश हो गए। इससे भगदड़ की अफवाह फैल गई, जिससे और भी अफरा-तफरी मच गई।
एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे लोग
एक पीड़ित ने बताया कि इस अफरातफरी में उसकी मां की मौत हो गई। उसने बताया, 'हम छपरा (बिहार) जा रहे थे, लेकिन भीड़ में मेरी मां की जान चली गई। लोग एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे।' उसने आगे बताया कि डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की है।
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी स्थिति से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं।’
Comments