चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग पाकिस्तान कर रहा है. इस टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान में होंगे लेकिन भारत के सभी मैच दुबई में होंगे.
8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी. तब पाकिस्तान चैंपियन बना था और भारत उपविजेता रही थी. इस बार भारत और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें खेलने वाली हैं. इन टीमों में पाकिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम शामिल है. भारत आखिरी बार 2013 में इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. चैंपियंस ट्रॉफी के सभी सीजन में भारत की परफॉर्मेंस कैसी रही है? आइए इस बारे में जानते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 1998
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 1998 में हुई. उस समय इस टूर्नामेंट को आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है. वर्ल्ड कप के अलावा सभी 8 टीमें पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेलने उतरीं.
आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी 1998 बांग्लादेश में हुई. उस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी मोहम्मद अजरुद्दीन ने की. क्वार्टर फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ. सचिन तेंदुलकर के शतक की बदौलत टीम इंडिया आसानी से जीत गई.
दूसरा सेमीफाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ. भारत ने पहले बैंटिंग करते हुए 242 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सफर सेमीफाइनल तक रहा. 1998 में न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी.
फाइनल में पहली बार
दो साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में केन्या में हुई. उस समय में भी इस टूर्नामेंट को आईसीसी नॉकआउट कहा जाता था. भारत और केन्या के बीच पहला पहला मुकाबला हुआ. इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की.
क्वार्टर फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ. इंडिया ने 20 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया और सेमीफाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ. साउथ अफ्रीका को 95 रनों से हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची.
आईसीसी नॉकआउट 2000 का फाइनल टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. फाइल में कप्तान सौरव गांगुली ने 117 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने 264 रनों का स्कोर खड़ा किया. रोमांच से भरे फाइनल में न्यूजीलैंड 2 बॉल पहले जीत गई.
इंडिया बनी चैंपियन
हर दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफा हो रही थी. शुरूआती दो सीजन में इस टूर्नामेंट का नाम आईसीसी नॉकआउट था. 2002 में पहली बार इसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नाम दिया गया. 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी श्रीलंका में हुई.
भारत ने टूर्नामेंट का आगाज जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतकर किया. दूसरा मैच इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुआ. इंडिया ने ये मैच भी आसानी से जीत लिया. सहवाग और गांगुली दोनों ने इस मैच में शतक जड़ा. सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ.
10 रनों से जीतकर टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची. श्रीलंका ने पहले बैंटिंग करते हुए 222 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 223 रन बनाने थे. भारत ने लगभग 9 ओवर में 38 रन बना लिए थे. सचिन और सहवाग बैंटिंग कर रहे थे लेकिन बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. रिजर्व डे पर मैच नहीं हो सका. इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया.
पाकिस्तान से हार
2004 में पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में हुई. भारत ने केन्या के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया. चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 200 रन बनाए. राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए
भारत ने अच्छी बॉलिंग की. एक समय तो लग रहा थी कि टीम इंडिया जीत जाएगी लेकिन मोहम्मद युसुफ की जबरदस्त बैटिंग के चलते भारत हार. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई. 2004 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विनर वेस्टइंडीज बनी.
मेजबान भारत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 की मेजबानी भारत ने की. टीम इंडिया फेवरेट टीम थी. भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया.
इसके बाद भारत के लिए ये टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा. पहले वेस्टइंडीज से हारे फिर ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंची. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2006 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनी.
पाक से फिर हार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की. भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आपस में भिड़े. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 302 रन बना पाए. टीम इंडिया इस टारगेट को चेज नहीं कर पाई.
बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द हो गया. भारत ने अगले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. प्वाइंट टेबल में कम अंक की वजह से इंडिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.
2013 में चैंपियन
2013 टीम इंडिया के लिए यादगार रहा. दो साल पहले 2011 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बनी. अब चैंपियंस ट्रॉफी की बारी थी. इंग्लैंड में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया. साउथ अफ्रीका को 26 रन से हराया.
अगले मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत एक बार फिर पाकिस्तान के सामने थे. पाकिस्तान सिर्फ 165 रन ही बना पाई. डीएलस नियम के चलते भारत ने ओवर में ही मैच जीत लिया.
सेमीफाइनल में इंडिया ने श्रीलंका को हराया फाइनल में एंट्री ली. बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल 20-20 ओवर का हुआ. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और सिर्फ 129 रन ही बना पाए. शानदार बॉलिंग की बदौलत इंडिया ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया. भारत दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी.
फाइनल में हार
चार साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड में हुई. भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची.
सेमीफाइनल में इंडिया ने बांग्लादेश को हराया. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहाड़ जैसा 338 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत 158 रनों पर ढेर हो गई.
2025 में कौन होगा चैंपियन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है. भारत के सभी मैच पाकिस्तान में होंगे. भारत का पहला मैच 19 फरवरी को बांग्लादेश से है. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. टॉप-4 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
4 मार्च और 5 मार्च को दोनों सेमीफाइनल होंगे. वहीं फाइनल 9 मार्च को होगा. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो दोनों मैच दुबई में होंगे. अगर भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो दोनों सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में होंगे.
Comments