कई बार ऐसा होता है कि लोग पेड़-पौधे लगाते हैं और उनको तैयार करने में काफी मेहनत भी करते हैं. इसके बाद लोग अपनी मेहनत के फल का इंतजार करते हैं लेकिन कई बार उन्हें फल नहीं मिलता. पेड़ के फल न देने के कई कारण होते हैं. कभी जमीन उपजाऊ नहीं होती तो कई बार अन्य कारण भी होते हैं. ऐसे में जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए सबसे पहले उसमें गोबर की खाद का प्रयोग कर उसको उपजाऊ बना लें. इससे पौधे में फल ना आने की समस्या खत्म हो जाएगी.
पेड़ में फल न आने की समस्या खत्म करने के लिए नीम की खली और नीम की छाल के साथ नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी पेड़ की जड़ों में डाल सकते हैं. इससे फल ना आने की समस्या खत्म हो जाएगी.
पेड़ में फल लाने के लिए एक उपाय और भी कर सकते हैं. पौधे के आसपास खूब अच्छे तरीके से गुणाई कर दें. इसके साथ ही समय-समय पर इसकी सिंचाई का भी ध्यान दें. इससे यह समस्या कभी नहीं आएगी और आपके पौधे बराबर फल देंगे.
पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप दें क्योंकि कई बार छांव के कारण भी पौधे को नुकसान होता है. धूप न लगने से भी कई बार पौधे सूख जाते हैं और उसमें फल नहीं आते. इसलिए जिस भी जगह पौधे रोपित करें वहां इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पौधे को पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके.
पौधे की सूखी हुई डालियों को काट दें. इसके साथ ही समय-समय पर पौधे की छंटाई करते रहें जिससे पौधे बराबर पौधे रोग मुक्त रहेंगे और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की प्राप्ति होती रहेगी. इससे फल ना आने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
इन टिप्स को अपनाकर पौधे में फल ना आने की समस्या को दूर कर पाएंगे और पौधे को रोग मुक्त कर पाएंगे. इससे पौधे खराब भी नहीं होगें और वह सीजन आते ही फलों से लद जाएगा.
Comments