डौंडीलोहारा : मतगणना केंद्र शास उच्चतर माध्यमिक शाला डौंडीलोहारा के बाहर मतदाताओं और नागरिकों का भीड़ चुनाव परिणाम जानने के लिए बड़ी उत्साह से उत्सुकता पूर्वक प्रतीक्षारत था जैसे-जैसे माइक से चुनाव परिणाम घोषित हो रहा था वैसे-वैसे ही नारों और पटाखों की आवाज के साथ उनका स्वागत किया जा रहा था यह नारों और पटाखों की आवाज तब और ज्यादा उल्लास मे बदल गया जब निवेद्र सिंह टेकाम के विजय की घोषणा की गई पूरा आकाश विजयी नारों के साथ आतिशबाजी के शोर में मिलकर नीले आसमान को चीर रहा था नगर पंचायत अध्यक्ष पद का परिणाम आज घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद हेतु लाल निवेंद्र सिंह टेकाम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 2731 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम भंसाली को 653 मत एवं कांग्रेस के अनिल लोढ़ा को 639 मत हुलसिया चौहान 29 मत व भुजबल देशमुख को 14 मत प्राप्त हुए पार्षद पद का परिणाम वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक विजय प्रत्याशी की जानकारी इस प्रकार है 01 सूर्यकला भाजपा 02 गायत्री देवगन निर्दलीय 03 ममता शर्मा निर्दलीय 04 शोभा सिंह ठाकुर भाजपा 05 सुभद्रा टांडेकर भाजपा 06 नेहा उपाध्य भाजपा 07 राकेश कुमार सांखला कांग्रेस 08 बीर सिंह भाजपा 09 रेवती कोलियारे भाजपा 10 जुगरू राम बघेल कांग्रेस 11 सिवानी भंसाली भाजपा 12 ममता यादव भाजपा 13 अशोक कुमार उईके निर्दलीय 14 राजेंद्र कुमार निषाद कांग्रेस 15 किशोर दीवान कांग्रेस डौंडीलोहारा नगर पंचायत बनने के बाद इस बार का नगरी निकाय चुनाव कई मामलों में ऐतिहासिक रहा ऐतिहासिक इसलिए की इस बार के विजय प्रत्याशी निवेद्र सिंह टेकाम अब तक के सबसे कम उम्र के नगर पंचायत अध्यक्ष बनेंगे दूसरी बात सामान्य वर्ग का सीट होने के बाद इनका सीधा मुकाबला था जिसमे एक तरफा वोट पाकर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की तीसरी बात नगर पंचायत चुनाव में उनके प्रचार प्रसार के लिए पहली बार सांसद पूर्व सांसद, विधायक और जिला भाजपा के सदस्य भी प्रचार प्रसार के लिए डौंडीलोहारा आकर समस्त वार्डों में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार किया चौथी बात विजय जुलूस में निवेन्द्र सिंह टेकाम के साथ भाजपा के विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस के दरमियान आतिशबाजी और गाजेबाजे के साथ पूरा नगर का भ्रमण किया विजयी प्रत्याशी निवेद्र टेकाम व सभी विजय प्रत्याशियों ने सभी वर्गों के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लियासभी विजय प्रत्याशियों को उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी उन उपस्थित लोगों में मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा देवेंद्र जायसवाल धर्मेंद्र निषाद जयेश ठाकुर दिलीप बाफना रवि लोढा मोहम्मद अब्दुल फिरोज खान विक्की लोढ़ा मोहम्मद मलक कौनैन खान शेख रसूल सिद्दीकी शेख आदिल सिद्दीकी मोहन निषाद महेंद्र जायसवाल वह बहुत से गणमान्य नागरिक मतदाता और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे
इसी क्रम में अध्यक्ष पद के उनके विपक्षी प्रत्याशी हुलासिया चौहान ने अध्यक्ष पद के विजयी निवेंद्र सिंह टेकाम को बधाई व शुभकामनाएं दी है प्रेमचंद भंसाली ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि आज नगर पंचायत चुनाव का रिजल्ट आया ,मेरे सम्मानीय नगरवासियों ने भाजपा प्रत्याशी निवेन्द्र टेकाम जी और सभी विजयी पार्षदों को शानदार जीत दिलाया ,जिसके लिये सभी को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं आप सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मेरा यही अनुरोध है कि नगर को ऐतिहासिक विकास और नगरवासियों का हर कार्य को प्राथमिकता के साथ करेंगे ,यही ईश्वर से शुभ मंगलकामना करता हूँऔर आप सभी ने मुझे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जो अपना स्नेह दिया ,उसका मैं सदैव ऋणी रहूँगा ,आप सभी का साथ मेरे और मेरे परिवार पर सदैव बना रहे ,यही आशीर्वाद चाहता हूं ,धन्यवाद
Comments