नई दिल्ली : सनातन धर्म में एकादशी तिथि का अधिक महत्व है। हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर विजया एकादशी व्रत किया जाता है। फाल्गुन माह में विजया एकादशी मनाई जाती है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा अन्न और धन का दान भी करना चाहिए।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, दान करने से धन लाभ के योग बनते हैं।
विजया एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं, ऐसे में विष्णु जी की पूजा करना जीवन के लिए बेहद फलदायी साबित होगा। ऐसे में आइए जानते हैं विजया एकादशी की डेट और शुभ योग के बारे में।
विजया एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Vijaya Ekadashi 2025 Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 23 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर होगा। वहीं, तिथि का समापन अगले दिन यानी 24 फरवरी को दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर होगा। इस प्रकार विजया एकादशी 24 फरवरी को मनाई जाएगी।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 11 मिनट से 06 बजकर 01 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से 03 बजकर 15 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 15 मिनट से 06 बजकर 40 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 59 मिनट तक
विजया एकादशी 2025 शुभ योग (Vijaya Ekadashi Shubh Yog)
इस बार विजया एकादशी पर सिद्धि और शिववास योग बन रहे हैं। इसके अलावा पूर्वाषाढ़ा और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का भी संयोग बनेगा। धार्मिक मान्यता है कि इन योग में विधिपूर्वक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मुरादें पूरी होंगी और प्रभु की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
विजया एकादशी पर करें इन चीजों का दान
Comments