रायपुर में सब इंस्पेक्टर के घर चोरी,जांच में जुटी पुलिस

रायपुर में सब इंस्पेक्टर के घर चोरी,जांच में जुटी पुलिस

रायपुर :  रायपुर में सब इंस्पेक्टर के घर चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने घर के दरवाजे का बिना ताला तोड़े इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने भीतर घुसने के लिए कुंडी का स्क्रू निकाल दिया। फिर कमरे की अलमारी में रखें सोने-चांदी के गहने और रुपए लेकर फरार हो गए। ये पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। निर्मला मिश्रा ने बताया कि, उनके पति अशोक मिश्रा महेंद्रगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं। निर्मला अपने परिवार के साथ 30 जनवरी को प्रयागराज गई थी। 14 फरवरी को सुबह करीब 9 बजे वो अपनी बेटी के साथ रायपुर के आमनाका इलाके के सनसिटी में पहुंची।

घर के भीतर जाकर देखा तो दरवाजा खुला हुआ था। चोर ने बाउंड्री वॉल से कूदकर आंगन में लगे बल्ब को निकाल कर अंधेरा कर लिया। चोरों ने घर के मेन गेट के ताला को तोड़ने की बजाए कुंडी का स्क्रू खोल दिया। जिससे कि शोरगुल की आवाज सुनकर किसी को भनक न लगे। इसके बाद लोहे की अलमारी का भी लॉक पेचकस से खोल दिया। इसके बाद अलमारी में रखे सोने के हार, मंगलसूत्र बिंदिया, चेन और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घर में 80 हजार कैश समेत करीब 10 लाख का माल चोरी हो गया। इस मामले में आमानाका पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और क्राइम ब्रांच की मदद से आगे की जांच पड़ताल कर रही है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments