सुकमा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने आम नागरिकों को आगामी 17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्साह से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के की अपील की है। उन्होंने इस महापर्व में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाकर मतदान को सफल बनाने का आग्रह किया है। कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि हमारे देश की प्रगति और विकास में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। वोट डालकर आप अपना कर्तव्य जरुर निभाएं यह आपका लोकतांत्रिक अधिकार है और कर्तव्य भी। जाबो (स्वीप) कार्यकम के नोडल अधिकारी जिला सीईओ नम्रता जैन के दिशा निर्देश में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जनपद पंचायत सुकमा में 17 फरवरी को सुबह से मतदाता मतदान कर सकेंगे। सुकमा जनपद पंचायत में कुल 82 मतदान केंद्र बनाया गया है जिनमें 12 पिंक बूथ और 70 सामान्य मतदान केन्द्र शामिल हैं।
Comments